Create
IPL 2023 में हुई एक नए 'कप्तान' की एंट्री, Pandya की GT फिर बनेगी चैंपियन! | Dasun Shanaka 
IPL 2023 | IPL 16 | Gujarat Titans | Kane Williamson | Dasun Shanaka

गुजरात टाइटन्स (GT) ने केन विलियमसन (Kane Williamson) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया. इस साल अपना खिताब बचाने उतरी इस टीम ने श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका (Dasun Shanka) को विलियमसन की जगह टीम में शामिल किया है. विलियमस इस सीजन के पहले ही मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और उनके घुटना चोटिल हुआ था, जिसका स्कैन कराने के बाद मेडिकल टीम ने साफ कर दिया कि उन्हें इससे उबरने के लिए थोड़ा वक्त चाहिए, जिसके चलते वह पूरे सीजन से बाहर हो गए.

शनाका बीते कई महीनों से टी20 फॉर्मेट में श्रीलंका के लिए बेहतरीन खेल दिख रहा हैं. वह बल्ले और बॉल के साथ कभी भी मैच का रुख पलटने में माहिर रहे हैं. वह श्रीलंका के लिए निचले क्रम में आकर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हैं और अपनी मीडियम पेस बॉलिंग से विकेट चटकाने में भी माहिर हैं. लेकिन इससे पहले वह कभी भी आईपीएल में नहीं खेले हैं. यह पहला मौका है, जब 31 वर्षीय शनाका को इस लीग में खेलने का मौका मिल रहा है.

Channels

Comments

comments icon

What's your opinion?
App download animated image Get the free App now