Create
T-20 World Cup में Rossouw ने ठोका आतिशी शतक, SA को मिली बंपर जीत | SA vs BAN
SA vs BAN: साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के बल्लेबाज रिली रोसो टी20 वर्ल्ड कप 2022 में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।

रोसो का यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में दूसरा शतक है। उनका पिछला शतक इसी महीने भारत के खिलाफ इंदौर में आया था।

रोसो इसी के साथ टी20 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के लिए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बने हैं। उनसे पहले इस फॉर्मेट के 7 वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका का कोई भी बल्लेबाज शतक नहीं लगा पाया था।

Channels

Comments

comments icon

What's your opinion?
App download animated image Get the free App now